एम एस धोनी का अचानक वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने पर बड़ा खुलासा, बताई वजह
एम एस धोनी ने जनवरी, 2017 में वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
जनवरी, 2017 में एम एस धोनी ने अचानक वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उस समय हर कोई धोनी के इस फैसले से चौंक गया था और धोनी से इसका कारण पूछा था। लेकिन धोनी ने किसी भी सवालों के जवाब नहीं दिए थे। लेकिन अब 1 साल से भी ज्यादा समय के बाद धोनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और वो कारण बताया है जिसकी वजह से उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया। धोनी ने कहा, 'मैंने कप्तानी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मैं चाहता था नए कप्तान को विश्व कप तक तैयारी का पूरा मौका मिल जाए।'
धोनी ने आगे कहा, 'विश्व कप के लिए नये कप्तान को वक्त चाहिए होता और इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ दी थी। नये कप्तान को बिना कोई समय देना मजबूत टीम का चयन करने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ दी थी। मेरा मानना है कि मैंने बिल्कुल सही समय पर कप्तानी छोड़ी थी।'
आपको बता दें कि धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिनके नाम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी के अलावा कोई भी कप्तान इस रिकॉर्ड को नहीं बना सका है।
धोनी ने भारत के लिए 199 वनडे मैचों में कप्तानी की थी। इस दौरान भारत ने 110 मैचों में जीत हासिल की और 74 में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, 4 मुकाबले टाई और 11 का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। साफ है कि धोनी ने भारत के भविष्य के लिए कप्तानी पद छोड़ा था और कप्तानी पीछे छोड़ने के पीछे उनका मकसद ये था कि कोहली को 2019 विश्व कप से पहले तैयारी करने का पूरा समय मिल जाए।