A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे से पहले ही धोनी को लेकर वहां के क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया ये ट्वीट

टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे से पहले ही धोनी को लेकर वहां के क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया ये ट्वीट

वैसे आयरलैंड के फैंस धोनी को अपने मैदान पर खेलते पहले भी देख चुके हैं। धोनी ने आयरलैंड में 2 वनडे पारी में सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं। इस बार धोनी को आयरलैंड में वनडे नहीं टी-20 क्रिकेट खेलना है।

<p>एम एस धोनी</p>- India TV Hindi एम एस धोनी

एमएस धोनी आ रहे हैं और आप उन्हें 27 जून 2018 को मलाहाइड में खेलते हुए देख सकते हैं। ये ट्वीट खुद क्रिकेट आयरलैंड ने किया है। विराट के राज में ये धोनी की ये छाप बताती है कि आज भी युवाओं के इस खेल में वो सबसे बड़े ब्रांड़ है। विदेश में उनकी दीवानगी की बड़ी वजह है उनका शानदार फॉर्म, जिसको आईपीएल में हर किसी ने देखा।

धोनी ने इस आईपीएल में खेली 15 पारियों में 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए। इस आईपीएल में धोनी ने 24 चौके और 30 छक्के लगाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत 75.83  भी धोनी का रहा। 15 पारियों में धोनी 9 बार नॉटआउट रहे तो 108 मीटर का दूसरा सबसे लंबा छक्का भी धोनी ने ही लगाया।

वैसे आयरलैंड के फैंस धोनी को अपने मैदान पर खेलते पहले भी देख चुके हैं। धोनी ने आयरलैंड में 2 वनडे पारी में सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं। इस बार धोनी को आयरलैंड में वनडे नहीं टी-20 क्रिकेट खेलना है।

आयरलैंड के खिलाफ धोनी ने 1 पारी में 14 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज़ से ही इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल सीरीज़ के लिए धोनी तैयार होंगे। हिंदुस्तान ही नहीं आयरलैंड के फैंस भी बस ये ही दुआ कर रहे होंगे कि माही वैसा ही जलवा दिखाएं, जैसा की पीली जर्सी में सीएसके के लिए दिखा रहे थे।

Latest Cricket News