A
Hindi News खेल क्रिकेट 9,999 पर अटके एम एस धोनी, अब 1 रन बनाने के लिए करना होगा अगले साल तक का इंतजार

9,999 पर अटके एम एस धोनी, अब 1 रन बनाने के लिए करना होगा अगले साल तक का इंतजार

एम एस धोनी को भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार है लेकिन अब उन्हें एक रन बनाने के लिए साल 2019 तक का इंतजार करना होगा।

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : AP MS Dhoni

एम एस धोनी और उनके फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है। क्योंकि एम एस धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें मैच में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। माना जा रहा था कि एम एस  धोनी पांचवें वनडे मैच में इस मुकाम को आसानी से छू लेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और वेस्टइंडीज की टीम महज 104 रनों पर सिमट गई और जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। लेकिन अब एब बेहद ही मजेदार बात निकल कर सामने आ रही है। और वो ये है कि एम एस धोनी को दस हजारी बनने के लिए अगले साल यानी साल 2019 तक का इंतजार करना होगा। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं।

Highlights

  • एम एस धोनी को 1 रन बनाने के लिए करना होगा अगले साल का इंतजार
  • एम एस धोनी के फिलहाल भारत की तरफ से 9,999 वनडे रन हैं
  • एम एस धोनी अब भारत के लिए कोई वनडे साल 2019 में खेलेंगे

एम एस धोनी अगले साल तक 1 रन के लिए तरसेंगे: दरअसल, भारतीय टीम को अब इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है। यानी टीम इंडिया साल 2018 में अपने सारे वनडे मैच खेल चुकी है और अब इस साल टीम कोई भी वनडे मैच नहीं खेलेगी। टीम इंडिया अब सीधा साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई वनडे खेलेगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी, 2019 को खेलना है और इससे पहले टीम कोई भी वनडे नहीं खेलेगी।

साफ है कि अब एम एस धोनी को अब एक रन बनाने के लिए लंबा-चौड़ा इंतजार करना होगा और उनका ये इंतजार साल 2019 में जाकर ही खत्म होगा। आपको ये भी याद दिला दें कि एम एस धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

Latest Cricket News