भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग के लिए इजाजत मिल गई है। प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात एमएस धोनी अगले दो महीने तक सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा दो महीने के लिए पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि धोनी वेस्ट इंडीज दौरे को स्किप करना चाहते थे और दो महीने के लिए पैराशूट रेजिमेंट की टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ ट्रेनिंग लेना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने भारतीय सेना से अनुमति देने का अनुरोध किया था जो अब उन्हें मिल गई है।
सेना के शीर्ष सूत्रों ने समाचार ऐजेंसी एएनआई को बताया, "भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने धोनी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब मानद लेफ्टिनेंट कर्नल माही पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ ट्रेनिंग करेंगे।" खबरों के मुताबिक धोनी जिस पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग लेंगे वह ट्रेनिंग जम्मू और कश्मीर में हो सकती है। सूत्र के मुताबिक सेना धोनी को किसी भी एक्टिव ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनाएगी।
आपको बता दें कि भारत तीन तीन टी20 और वनडे मैच के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज का दौरे पर जाएगी जिसके लिए रविवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि धोनी ने आगामी विंडीज दौरे के लिए पहले से ही खुद को अनुपलब्ध बताया था।
Latest Cricket News