कराची|| पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने मिसबाह उल हक को मुख्य कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में बनाये रखने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। यूसुफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बोर्ड के इन दोहरे मानदंडों को नहीं समझता। एक तरफ तो वे सभी कोचिंग क्वालीफिकेशन की बात करता है और दूसरी तरफ मिसबाह को मुख्य कोच बनाता है जबकि उसे पूर्व में क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मिसबाह को बिना कोचिंग कौशल के नियुक्त करना योग्यता का मजाक बनाने जैसा है। उन्हें पीएसएल में कोचिंग की अनुमति देना भी गलत है। ’’ यूसुफ ने कहा, ‘‘मैंने हाल में मिसबाह की मीडिया से बातचीत सुनी जिसमें वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा जैसी बातें कर रहा था और जबकि जब वह कप्तान था तब उसने अजहर अली को कभी वनडे टीम में नहीं आने दिया।’’
अभी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर को जनवरी 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी।
Latest Cricket News