A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद सिराज ने 44 साल बाद गाबा के मैदान पर दोहराया इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने 44 साल बाद गाबा के मैदान पर दोहराया इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज गाबा के मैदान पर पांच विकेट लेने के मामले दूसरे सबसे बेहतर भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं।

Mohammed Siraj, Indian seamer, Gabba, India vs Australia, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY Mohammed Siraj

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट के उसकी दूसरी पारी में 294 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान भारत के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेने का कारनामा किया। सिराज ने 19.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 73 रन खर्च पांच विकेट झटके।

इसके साथ ही सिराज गाबा के मैदान पर पांच विकेट लेने के मामले दूसरे सबसे बेहतर भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं। इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने साल 1977 में 72 रन खर्च कर गाबा के इस मैदान पर भारत के लिए पांच विकेट लेने का कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें- बल्लेबाजी में हुए 'फ्लॉप' तो फील्डिंग में रोहित शर्मा ने कर दिया कमाल, ब्रिसबेन में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

इस लिहाज से सिराज सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में मदन लाल के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

इस शानदार प्रदर्शन पहले सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में भी एक विकेट हासिल किया था। इस तरह इस मैच में सिराज के नाम कुल 6 विकेट दर्ज हो गया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मेजबान टीम ने 369 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 336 रन बनाए और वह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 33 रन पीछे रह गई। 

यह भी पढ़ें- WATCH : विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने किया कमाल, सिडनी में हुई थी आलोचना अब ब्रिसबेन में मचा रहे हैं धमाल

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रन सिमट गई जिसके बाद मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है।

वहीं सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अबतक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। इस तरह सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

Latest Cricket News