एक तरफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंद से अच्छी परफॉर्मेंस कर सबको प्रभावित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके परिवारिक मामले सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही घरेलू हिंसा के केस में कोर्ट ने मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। अलीपुर कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा है।
कोर्ट के इस फैसले से शमी की पत्नी हसीन जहां बहुत खुश है और उन्होंने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है और साथ ही शमी के बारे में कहा है कि उसे लगता है कि वो एक बड़ा क्रिकेटर है तो वो ताकतवर है।
हसीन जहां ने एएनआई से बात करते हुए कहा "मैं न्यायिक प्रणाली का आभारी हूं। मैं अब एक साल से अधिक समय से न्याय के लिए लड़ रहा हूं। आप सभी जानते हैं, शमी को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली है, कि वह एक बड़ा क्रिकेटर है।"
वहीं हसीन जहां ने पुलिस पर उन्हें शोषण करन का भी आरोप लगाया है। हसीन जहां ने कहा "अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती, अगर ममता बनर्जी हमारी सीएम नहीं होतीं तो मैं यहां सुरक्षित रूप से नहीं रह पाती। अमरोहा (उत्तर प्रदेश) पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी, यह भगवान की कृपा थी कि वो सफल नहीं रहे। "
Latest Cricket News