पत्नी हसीन जहां के बाद बीसीसीआई ने भी दिया मोहम्मद शमी को झटका
मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की तरफ से भी झटका लगा है।
पत्नी हसीन जहां विवाद में फंसे मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की तरफ से भी झटका लगा है। बीसीसीआई ने शमी के कॉन्ट्रैक्ट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है और माना जा रहा है कि शमी को क्लीनचिट मिलने तक ये कॉन्ट्रैक्ट होल्ड पर ही रहेगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडिया टीवी से बातचीत में इस बात की जानकारी दी और कहा कि जब तो वो मामले से बच नहीं जाते तब तक उनका कॉन्ट्रैक्ट होल्ड पर रहेगा। इसके अलावा शमी के आईपीएल में खेलने पर भी संशय की स्थिति बरकरार है।
आपको बता दें कि खबरें हैं कि एफआईआर दर्ज होने के बाद शमी अंडरग्राउंड हो गए हैं और उनके फोन को ट्रेस किया जा रहा है। फोन ट्रेस करने पर शमी की आखीरी लौकेशन दिल्ली, गाजियाबाद के आस पास मिली है। शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के जाधवपुर थाने में पुलिस ने धारा 498-A, 376, 307, 323, 506, 328 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
शमी की पत्न हसीन जहां ने हाल ही में दो ऑडियो टेप का खुलासा करके सनसनी मचा दी। स टेप में शमी और उनकी पत्नी के बीच दुबई में पाकिस्तानी लड़की को लेकर बातचीत हो रही है। इस टेप में साफ सुनाई दे रहा है कि हसीन शमी से कई सवाल कर रही हैं लेकिन शमी उन सवालों के ठीक तरीके से जवाब नहीं दे रहे है। कुछ सवालों में तो शमी फंसते भी नजर आए। हसीन शमी से कह रहीं हैं कि अब मुझे हर सवाल के जवाब चाहिए, मैंने 6 साल तक सहा है।
हसीन ने शमी से पूछा कि आपने तो कहा था कि आपके पास दुबई का वीजा नहीं है और वाया वहां गए हैं। इसके जवाब में शमी ने कहा कि मैंने उसी वक्त वीजा करवाया था। इसके बाद हसीन टेप में पाकिस्तानी लड़की अलिशबा का जिक्र करती हैं। हसीन कहती हैं कि अलिशबा को आप मैसेज करते हैं, कि ये रूम इस नाम से बुक है, सेम होटल, तो ये भी मोहम्मद भाई ने किया था क्या? लेकिन जब बैगेज नंबर 7 में जब अलिशबा खड़ी थी, आप उससे पूछ रहे हो, वो आप से पूछ रही है, ये बातें, ये टाइमिंग, ये डेट, आपका लैंडिंग का टाइम, पिकअप का टाइम,ये सबकुछ मतलब मोहम्मद भाई कर रहे थे क्या? इसके जवाब में भी शमी ने कहा कि मोहम्मद भाई ने पैसे भिजवाए थे और मुझे उससे पैसे लेने थे।