वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। सिर्फ 18 साल की उम्र में शॉ ने शतक लगाकर सबसे कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शॉ को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना होगा और बेवजह कि तुलना को नजरअंदाज करना होगा। अजहरुद्दीन खिलाड़ियों के बीच की तुलना पर ज्यादा यकीन नहीं करते। आपको बता दें कि शॉ के शतक लगाने के बाद कई लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से कर रहे थे।
अजहरुद्दीन ने कहा, 'वो सिर्फ एक पारी थी। शॉ ने पहले ही मैच में शतक लगाकर बेहतरी काम किया। 18 साल की उम्र में ऐसा करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी दो अलग-अलग समय के खिलाड़ियों से उनकी तुलना करना भी गलत है।'
अजहरुद्दीन ने कहा, 'शॉ को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए। जब आप अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं तो आप ज्यादातर सफल होते हैं। उन्हें अपनी तकनीक पर भरोसा रखना होगा। हो सकता है कि उन्हें असफलता भी मिले लेकिन ये सब खेल का हिस्सा है और उन्हें इससे घबराना नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें तुलना पर ध्यान देने की बजाए अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए।'
शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में गजब का डेब्यू किया था और अब उनका इरादा दूसरे मैच में भी अपनी छाप छोड़ने का होगा। हालांकि शॉ को कई दिग्गज अपने-अपने तरीके से सुझाव दे रहे हैं।
Latest Cricket News