अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने 130 रनों से स्कॉटलैंड को हराने के बाद खुद को ट्रोल कर दिया। आपको बता दें कि सोमवार को अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को शारजाह में 130 रनों से हराया था। इस मैच के बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया रूप में प्रवेश हुए।
नबी ने मीडिया रूम में बैठने के बाद कहा, "सबसे मुश्किल काम है भाई ये। कितने सवाल हैं? 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी भाई।"
मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान, नबी भावुक हो गए थे। नबी पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनको ये कप्तानी राशिद खान के कप्तानी के हटने के बाद मिली थी। राशिद ने कप्तानी इसलिए छोड़ी थी क्योंकि टीम के सेलेक्शन में उनसे सलाह नहीं ली गई थी।
राशिद ने ट्वीट कर कहा था, "बतौर कप्तान और देश का जिम्मेदार नागरिक, मुझे टीम के सेलेक्शन में होने का हक है। सेलेक्शन कमेटी और एसीबी ने टीम चुनने से पहले मेरी राय नहीं ली थी। मैं अफगानिस्तान की टी-20 की कप्तानी छोड़ता हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी।"
स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों से जीतने वाली टीम के कप्तान नबी बने। इस मैच में नजीबुल्लाह जदरान ने 59 रन और हजरन जजई ने 44 रन बनाए थे। वहीं, रहमुल्लाह गुरबाज ने 46 रनों की पारी खेली थी।
AFG vs SCO: जीत के बाद कप्तान नबी ने इन खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे
वहीं, गेंदबाजी में अपना पहला टी-20 विश्व कप खेल रहे मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, राशिद ने चार ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए।
इस रिकॉर्ड जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, "हमारा यही प्लान था कि हम पहले बल्लेबाजी करें और विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करें। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने टीम को पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत दिलाया। गुरबाज और जदरान ने जिस तरीके से स्ट्राइक रोटेट किया वह तारीफ योग्य है। हर किसी को पता है कि राशिद और मुजीब विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है और मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसे ही जीतते रहेंगे।"
Latest Cricket News