भारतीय टीम में अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर रहे मोहम्मद कैफ 39 साल की उम्र में भी उसी फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ने की क्षमता रखते हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज कैफ अपनी फील्डिंग के दमपर भारतीय टीम के लिए रन बचाने के साथ-साथ मुश्किल कैच पकड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
कैफ ने ऐसा ही कुछ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका लेजेंड के खिलाफ किया जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। इंडिया लेजेंड और श्रीलंका लेजेंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कैफ ने अपनी टीम के लिए दो बेहतरीन कैच लपके।
इस मुकाबले में कैफ ने सबसे पहला कैच कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का लपका जो कि 23 रन बनाकर खेल रहे थे। कैफ का यह कैच इतना बेहतरीन था कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी इसे देखर झूम उठे।
वहीं कैफ ने दूसरा चमारा कपुगेदरा (23) का लपका। बाउंड्री के पास कैफ का यह कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर उनकी तुलना मौजूदा भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से की जा रही है।
इस शानदार फील्डिंग के अलावा कैफ ने बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के दौरान कैफ ने 46 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से इंडिया लजेंड की टीम इस मैच को 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
Latest Cricket News