इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने ठोंका दावा, कहा मेरी गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते थे ब्रायन लारा
हफीज ने कहा ''लारा ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि मेरे खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी में परेशानी होती थी। लारा फर्स्ट क्लास बल्लेबाज हैं, वह स्पिनर को आमतौर पर अच्छा खेलते थे।''
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड दर्ज किए जिसमें से एक टेस्ट क्रिकेट एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। लारा का यह रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। अपने समय में गेंदबाजों की धुनाई करने वाले लारा के बारे में पाकिस्तान के एक गेंदबाज का कहना है कि उनके आगे लारा संघर्ष किया करते थे।
जी हां, यह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज है। हफीज ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा ''बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा के लिए मेरा सामना करना हमेशा मुश्किल रहा। मैंने दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने हमेशा अच्छी गेंदबाजी की। मैं अपने पसंदीदा बल्लेबाज लारा को आउट भी किया।''
हफीज ने आगे कहा ''लारा ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि मेरे खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी में परेशानी होती थी। लारा फर्स्ट क्लास बल्लेबाज हैं, वह स्पिनर को आमतौर पर अच्छा खेलते थे।''
ये भी पढ़ें - मैदान पर वापसी करने के बाद सचिन तेंदुलकर के इन रिकॉर्ड्स पर होगी विराट कोहली की नजरें
बता दें, वनडे क्रिकेट में हफीज ने ब्रायन लारा को दो बार आउट भी किया है।
साथ ही हफीज ने कहा ''मेरे करियर में, मेरी गेंदबाजी ने मेरा बहुत साथ दिया। अगर मैं किसी मैच में बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर पाता था, तो मैं अपनी गेंदबाजी से इसके लिए तैयार रहता था। मैं बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी सफलता को जारी रखना चाहूंगा, जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। यह मुझे गॉड गिफ्टिड है।''
ये भी पढ़ें - टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी ने दी सफाई, बोर्ड मिटिंग में तय किया जाएगा इस टूर्नामेंट का भविष्य
उल्लेखनीय है, हफीज ने हाल ही में कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे। हफीज ने कहा था , ‘‘ मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा। इसके बाद मै सिर्फ टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा।" हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप में खेलते हैं। पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 39 साल के हफीज ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे।’
टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाल चुके हफीज ने कहा साथ ही कहा था, ‘‘यह कोचिंग हो सकता है। मुझे अभी कुछ नहीं पता, समय आने पर मैं अपना मन बना लूंगा।’’ पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप के लिए नजरअंदाज किये जाने के बाद हफीज ने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम में वापसी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दागी शरजील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए हाल ही में मोहम्मद हफीज को फटकार लगाई थी।