पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव 27 सितंबर को होंगे। अजहरुद्दीन ने बुधवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को अपना पत्र सौंपा। बता दें, 2 साल पहले अजहरूद्दीन का एचसीए के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन अस्वीकार कर दिया गया था।
अजहरुद्दीन ने पीटीआई से कहा, "मैं हर किसी से इनपुट लेना चाहता हूं और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहता हूं। मैं जिलों के लिए भी (क्रिकेट के विकास के लिए) कुछ करना चाहता हूं।"
पूर्व क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर पीआर मान सिंह के बेटे विक्रम मान सिंह ने वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने वालों में अजमल असद (सचिव), पी श्रीनिवास (संयुक्त सचिव), जी श्रीनिवास (कोषाध्यक्ष) और पी अनुराधा (पार्षद) शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि चुनाव के पैनल की घोषणा 23 सितंबर को नामांकन वापस लेने के बाद की जाएगी।
गौरतलब है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 2017 में भी एचसीए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा था लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने 2000 में मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिये उन पर लगाये प्रतिबंध को बीसीसीआई द्वारा हटाये जाने के सबूत पेश नहीं किये थे।
Latest Cricket News