पिछले साल दिसंबर में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटेन की नागरिकता लेने की कोशिश में हैं ताकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले सके।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर वर्तमान में दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं और इंग्लैंड में अपने बच्चों की परवरिश करने की योजना बना रहे हैं। अगर आमिर ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने में सफल होते हैं, तो उनके लिए IPL में खेलने के दरवाजे खुल सकते हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप पर बरकरार, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ हासिल किया तीसरा स्थान
मोहम्मद आमिर ने हाल ही में पाकपैशन डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आमिर ने कहा, "मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं। मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं। देखते हैं आगे क्या होता है। मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और यहीं पढ़ाई करेंगे। मेरा यहां लंबे समय तक रहने की योजना है।"
IPL में खेलने के सवाल पर मोहम्मद आमिर ने कहा, "फिलहाल, मैंने अन्य संभावनाओं और अवसरों के बारे में नहीं सोचा है और मुझे नहीं पता कि जब मैं भविष्य में ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करूंगा तो चीजें कैसी होंगी।"
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर 36 टेस्ट मैच में 119 विकेट चटकाए हैं जबकि 61 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 81 विकेट दर्ज हैं। 50 T20I में उन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए हैं।
Latest Cricket News