A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ सकते हैं मोहम्मद आमिर : रिपोर्ट

इंग्लैंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ सकते हैं मोहम्मद आमिर : रिपोर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम ने आमिर से कह दिया है कि वह कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए तैयार रहें। इंग्लैंड जाने से पहले उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए।

coronavirus test, Mohammad Amir, pakistan cricket, Pakistan tour of England- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Amir

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगस्त में होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेज गेंदबाज हारिश राउफ का लाहौर में हाल ही में किया गया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। राउफ जून में इंग्लैंड रावना होने वाले थे लेकिन वायरस से पॉजिटिव निकलने के बाद वह नहीं जा सके। रिपोर्ट की मानें तो यह तीसरी बार है जब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अब इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं। आमिर ने पहले दौरे से नाम वापस ले लिया था क्योंक टी-20 सीरीज की तारीखें उनके दूसरे बच्चे के जन्म की तारीख से टकरा रही थीं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम ने आमिर से कह दिया है कि वह कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए तैयार रहें। इंग्लैंड जाने से पहले उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए।

आमिर हालांकि टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ उसी के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टीम इस समय इंग्लैंड में ही है और अभ्यास में व्यस्त है।

Latest Cricket News