इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया जिसमें ऑलराउंडर मोइन अली को शामिल नहीं किया गया। टीम में जगह न बना पाने की वजह से अब मोइन अली ने क्रिकेट से ब्रैक लेने का फैसला किया है। मोइन अली के काउंटी कोच ने बुधवार को ये जानकारी दी।
बता दें कि 32 साल के मोइन अली एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस मैच में मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में 172 रन देकर सिर्फ 3 विकेट झटके थे और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले अली को खराब बल्लेबाजी के कारण विश्व कप के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था और अब दूसरे टेस्ट से पहले उनकी जगह जैक लीच को टीम में शामिल किया गया है।
वोरसेस्टरशायर के कोच एलेक्स गिडमैन ने बताया, "मोईन ने कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। इसकी उन्हें काफी ज़रूरत है और हम पूरी तरह से उनके फैसले का सम्मान करते हैं।" गिडमैन ने आगे कहा, "मोईन को वोरसेस्टरशायर के लिए खेलना पसंद है और वह ड्रेसिंग रूम में सभी को सम्मान देता है। हम इंतजार कर रहे हैं कि वह जल्द ही वापस आए।"
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का लॉर्ड्स में अच्छा रिकॉर्ड है और वह 2001 के बाद इंग्लिश धरती पर पहली बार एशेज जीतने के अपने अवसरों को मजबूत करने के मकसद से सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने का प्रयास करेगा।
Latest Cricket News