इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके और महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को मोईन अली ने 9वीं बार अपना शिकार बनाया। इस तरह मोईन अली कप्तान कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए।
मोईन से पहले आदिल रशीद भी कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार अपना शिकार बना चुके हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान आदिल रशीद का शिकार बने थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम दर्ज है। साउदी ने कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली 14 अगस्त 2019 के बाद से वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से 8 बार अर्धशतक निकल चुका है।
Latest Cricket News