पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I में 61 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान इयोन मॉर्गन को दिया। हालांकि, मोइन ये पारी बेकार गई क्योंकि पाकिस्तान ने ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से मात दी। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई।
तीसरे मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज की 86 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी।ESPNCricinfo ने अली के हवाले से बताया, "बहुत सारा श्रेय इयोन मॉर्गन को जाना चाहिए। उन्होंने मुझे उप-कप्तान होने और टीम के बारे में बातें करने के मामले में जिम्मेदारी दी। कप्तान से काफी समर्थन मिलता है। यही एक कारण है कि वह मेरे सबसे अच्छे कप्तान है। वह मुझे बहुत आत्मविश्वास देते हैं और मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।
उन्होंने कहा, "वह मेरे पास आये और कहा 'क्या आप टीम-टॉक देना चाहेंगे?" यह मुझे ज़िम्मेदार और टीम का एक बड़ा हिस्सा बनाता है। मुझे जो कुछ भी कहना है उसे मुझे वापस करना है। अगर मैं खुद ऐसा नहीं कर सकता तो लड़कों को भी प्रेरणा नहीं दे सकता। यह मुझे लड़कों के बीच काफी खास महसूस कराता है और इस टीम का एक बड़ा हिस्सा बनाता है।"
तीसरे मैच में 61 रनों की पारी मोइन अली द्वारा साल 2017 के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनाया गया उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से मोईन अली के अलावा टॉम बेंटन ने 46 रनों की पारी खेली।
Latest Cricket News