A
Hindi News खेल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सिरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम घोषित, जानिए कौन हुआ IN कौन हुआ OUT

दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सिरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम घोषित, जानिए कौन हुआ IN कौन हुआ OUT

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह सिरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है।

मिताली राज और...- India TV Hindi मिताली राज और हरमनप्रीत कौर

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह सिरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है।

बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांच से 10 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज को खेलेगी। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच दो फरवरी को अभ्यास मैच भी खेला जाएगा।"

बोर्ड ने बताया कि इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। 

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच पांच फरवरी को किंबर्ले में, दूसरे वनडे सात फरवरी को किंबर्ले में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच पॉचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को खेला जाएगा।

महिला क्रिकेट टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड, जेमिमा रोड्रिगेस, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेशरम, पूजा वस्त्राकर, वेदा कृष्णमूर्ति और तान्या भाटिया (विकेटकीपर)। 

Latest Cricket News