A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हारने पर टीम इंडिया की कप्तान का बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया से हारने पर टीम इंडिया की कप्तान का बड़ा खुलासा

भारत को अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।

भारतीय महिला टीम को...- India TV Hindi भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि एक महीने के विदेशी दौरे के बाद घरेलू परिस्थितियों को अपनाने में टीम को मुश्किलें आईं और इस कारण उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। मिताली ने कहा कि गुरुवार से शुरू हो रही टी-20 ट्राई सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का होना जरूरी है, क्योंकि भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप की तैयारी करनी है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मिली हार के बारे में मिताली ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से वापस आने के बाद हमने वडोदरा में खेला। दोनों जगहों पर परिस्थितियां अलग थीं। इसमें इस सीरीज के लिए घरेलू परिस्थितियों को अपनाने के लिए जरूरी समय न मिल पाना भी एक मुख्य कारण हो सकता है।

मिताली ने कहा, टीम में गुणवत्ता की परेशानी नहीं है। हम एक सफल दौरे से लौटे लेकिन फिर हम एक बिल्कुल ही अलग परिस्थिति में खेले। ऑस्ट्रेलिया टीम ने हमारे खिलाफ अच्छी तैयारी की थी क्योंकि वो केवल इसी दौरे के लिए तैयार होकर आए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के बारे में मिताली ने कहा, 'इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का होना जरूरी है, क्योंकि नवंबर में टी-20 विश्व कप होना है और हमें उसके लिए तैयारी करनी है।'

Latest Cricket News