A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी महिला रैंकिंग: वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर मिताली का 'राज'

आईसीसी महिला रैंकिंग: वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर मिताली का 'राज'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।

mithali raj- India TV Hindi mithali raj

दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिस पैरी दूसरे और न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट तीसरे स्थान पर हैं। 

आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लानिंग इस रैंकिंग में पहले स्थान से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। चोटिल होने के कारण लानिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हुईं। महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजाने काप पहले स्थान पर हैं। 

अपनी कप्तान मेग लानिंग की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 1-2 से जीत हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया ने महिला टीम की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड ने इस माह की शुरुआत में आस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दो अंकों के अंतर से एक बार फिर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। 

Latest Cricket News