कोरोना महामारी के चलते काफी महीनों से महिला क्रिकेट बंद पड़ा हुआ था। जिसके चलते हाल ही में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) द्वारा घरेलू सरजमीं पर महिला टीम इंडिया और महिला साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेली जा रही है। जिसमें टीम इंडिया की अनुभवी बल्लेबाजी मिताली राज ने ऐसा कारनामा अपने नाम किया है जो भारतीय महिला क्रिकेट में आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सकी।
जी हां, महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान मिताली राज ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। जिस दौरान उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मिलाकर अपने 10 हजार रन पूरे किए। इस तरह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली वो भारत की पहली महिला खिलाड़ी जबकि विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने ये कारनामा जहां 311 मैचों में अपने नाम किया है। वहीं इससे पहले 309 मैचों में इंग्लैंड की चार्ले एडवर्ड्स ने 10,273 अन्तराष्ट्रीय रन बनाकर अपने नाम किया था। इस तरह महिला वर्ल्ड क्रिकेट में चार्ले पहले जबकि मिताली अब दूसरे स्थान पर आ गई हैं।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मचाई धूम, बनाया एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड
बता दें कि महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज जारी है। जिसमें पहला मैच साउथ अफ्रीका तो दूसरा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इसके बाद तीसरा मैच जारी है। इसमें जो भी टीम जीतेगी वो एक बार फिर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं वनडे मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 के सीजन से पहले धोनी ने बरसाए गगनचुम्बी छक्कें, सामने आया ये Video
Latest Cricket News