अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2020 में खेल सकते हैं मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क ने साल 2015 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने साल 2015 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद चोट के साथ कई कारणों की वजह से वह आईपीएल से अपना नाम वापस लेते रहे। पिछले साल भी नीलामी से कुछ ही दिन पहले स्टार्क ने अपना नाम वापस ले लिया था। स्टार्क का कहना था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर अपना अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं।
लेकिन अब स्टार्क ने वापस आईपीएल में खेलने की सोच रहे हैं। कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। ऐसे में स्टार्क का कहना है कि नए कार्यक्रम के ऐलान के बाद अगर फ्रेंचाइजी दोबारा नए खिलाड़ियों का चयन करती है तो वह आईपीएल में हिस्सा लेने पर विचार करेंगे।
स्टार्क ने आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के सवाल पर कहा "मैं इस पर विचार करूंगा, मैं इसके बारे में सोचूंगा। जाहिर है कि यह हमारे घरेलू सत्र की शुरुआत भी उसी समय पर होगी इसलिए इस पर विचार करना थोड़ा उचित होगा। लेकिन वर्तमान में मेरे पास कोई अनुबंध नहीं है। इसलिए मुझे फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने सचिन को करार दिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस को लेकर कही ये बड़ी बात
कोरोनावायरस की वजह से टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे है अगर ऐसे में यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो बीसीसीआई उस समय पर आईपीएल का आयोजन करवा सकती है। लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का घरेलू सीजन शुरू हो जाएगा ऐसे में वह खिलाड़ी आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है।
स्टार्क ने इस बारे में कहा "क्या मुझे इसके साथ कोई समस्या है? मुझे ऐसा नहीं लगता। वे पहले से मौजूद अनुबंध हैं। बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें मुझे लगता है कि इसमें मायने रखती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन लोगों को साफ करना होगा अगर वे जाना चाहते हैं तो। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती।"
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के क्रिकेटर स्टीफन ने क्रिकेट को कहा अलविदा
स्टार्क ने आगे कहा "उनके पहले से ही अनुबंध है और वो वैसे भी खेलेंगे। जाहिर तौर पर घरेलू क्रिकेट की एक अलग बाधा है। यह एक दिलचस्प फैसला होगा, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा तो उन्हें ही फैसला करने दो।