सुपरस्टार क्रिकेटर के भाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड, कहा- नहीं देखता क्रिकेट
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार क्रिकेटर और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भले ही ब्रैंडन सुपरस्टार क्रिकेटर के भाई हों लेकिन जब उनसे क्रिकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये मेरा खेल नहीं है।' आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलती हैं। ऐसे में क्रिकेट परिवार से होने के बावजूद ब्रैंडन का ये जवाब हर किसी को हैरानी में डाल गया।
ब्रैंडन स्टार्क ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड जीतने के बाद ब्रैंडन बेहद खुश नजर आए। ब्रैंडन मिचेल स्टार्क के भाई हैं और जब उन्होंने गोल्ड जीता तो प्रेस वालों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे। इस दौरान ब्रैंडन ने कहा, 'नहीं मैं क्रिकेट को फॉलो नहीं करता। वो मेरे भाई का खेल है। मैं जब छोटा था तब ये खेल खेलता था लेकिन अब मैं इसे नहीं खेलता।' आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में ही खेले जा रहे हैं और ऐसे में अपने घरेलू फैंस के बीच ब्रैंडन ने इतिहास रच दिया।
वहीं, मिचेल स्टार्क की बात करें तो वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। लेकिन चोट लगने के कारण वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। स्टार्क से कोलकाता की टीम को ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन चोटिल होने के कारण वो कोलकाता की टीम को कोई फायदा नहीं पहुंचा सके।