A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं मिशेल मार्श

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श बुधवार से भारत के खिलाफ यहां होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह खेल सकते हैं।

Australia vs India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Australia vs India

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श बुधवार से भारत के खिलाफ यहां होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह खेल सकते हैं। 'क्रिकइंफो' के अनुसार, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच धीमी रहेगी, जिसके कारण मार्श का पलड़ा हैंड्सकॉम्ब पर भारी नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "एक संतुलित टीम में आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए मार्श ऐसे विकेट पर बेहतर साबित हो सकते हैं जो एडिलेड और पर्थ से अलग हो। हमें मालूम था कि वहां मुकाबला कांटे का होगा जबकि वहां पिच पर थोड़ी घास और नमी भी थी।"

लैंगर ने कहा, "हमारे तेज गेंदबाज भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें भारतीय गेंदबाजों से कम ओवर डालने पड़े हैं। हम सभी चीजों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे। हैंड्सकॉम्ब और मार्श दोनों ही स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं। यह निर्णय बहुत मुश्किल है, आप आमतौर पर एक पोजिशन के बारे में बात करते हैं और वहीं निर्णय आपको बहुत दुविधा में डालते हैं।"

चार मैचों की सीरीज फलहाल, एक-एक से बराबर पर चल रही है। 

Latest Cricket News