A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी के फैसले पर बरसे जॉनसन और वॉन, कहा- बोर्ड बताए अच्छी पिच कैसी होती है

आईसीसी के फैसले पर बरसे जॉनसन और वॉन, कहा- बोर्ड बताए अच्छी पिच कैसी होती है

मिचेल जॉनसन और माइकल वॉन ने आईसीसी के उस फैसले की निंदा की है जिसमें उसने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था।

Aaron Finch - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Aaron Finch 

पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिचेल जॉनसन और माइकल वॉन ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिए सबसे खराब रेटिंग है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया था। जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ पिच में कोई खराबी नहीं थी। बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती हैं। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा।’’

वान ने ट्वीट किया, ‘‘और फिर वो (आईसीसी) हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यो जूझ रहा है। ये बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली। इस तरह की और पिचें होनी चाहिए।’’ जॉनसन ने लिखा, ‘‘असमान उछाल अकसर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या ये उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है।’’

आपको बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच पर्थ के नये स्टेडियम ऑप्टस में खेला गया था। पिच पर काफी उछाल था और उछाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद शमी की एक गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के दाहिने दस्ताने पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि इस मैदान पर खेले गए मुकाबले को कंगारुओं ने अपने नाम कर लिया था। 

Latest Cricket News