महेंद्र सिंह धोनी की खराब फॉर्म का माइकल हसी ने किया बचाव, कहा- वो चैंपियन हैं
महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे पर काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। धोनी इंग्लैंड में बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए थे और बेहद धीमी बल्लेबाजी भी की थी। धोनी की खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। हर किसी ने धोनी की जमकर बुराई की थी और हालात इतने बुरे हो गए थे कि प्रशंसक उन्हें संन्यास की सलाह देने लगे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने धोनी का बचाव किया है। हसी ने कहा, 'सिर्फ 2 पारियां ही थीं। हमें पता है कि धोनी कैसा खेलते हैं। वो बीच में अपना समय लेते हैं। वो हालात के मुताबिक खेलते हैं और उन्हें पता रहता है कि किस दौर में कैसे खेलना है।'
हसी ने आगे कहा, 'वो लंबे समय से महान खिलाड़ी रहे हैं। मेरा मानना है कि आने वाले विश्व कप में धोनी का अनुभव टीम के बहुत काम आएगा। उनके पास मैच को खत्म करने की अद्भुत काबिलियत है। आप चैंपियन खिलाड़ी को कभी खत्म नहीं समझ सकते।' साथ ही हसी ने ये भी माना कि विराट कोहली इस बार इंग्लैंड में जरूर अच्छा खेलेंगे। कोहली के लिए साल 2014 का इंग्लैंड दौरा बेहद खराब रहा था और ऐसे में हसी ने उम्मीद जताई कि इस बार कोहली इंग्लैंड में अच्छा करेंगे।
विश्व कप को अब 1 साल से भी कम का समय बाकी रह गया है और ऐसे में जब हसी से पूछा गया कि कौन सी टीम खिताब जीतने की दावेदार है तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत दावेदार बताया। इसके अलावा हसी ने इंग्लैंड को भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना। हसी ने कहा, 'किसी भी टीम को विजेता चुनना खासा मुश्किल है। 4-5 टीम नजर आ रही हैं जो किताब जीत सकती हैं। उम्मीद करता हूं कि वो ऑस्ट्रेलिया हो। हालांकि हमारे लिए तैयारी अच्छी नहीं है क्योंकि खिलाड़ी चोटिल हैं या फिर सस्पेंड चल रहे हैं। लेकिन आप चाहेंगे कि आपकी टीम विश्व कप से पहले सारी खामियां दूर कर ले और किताब जीते।'