इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान इयोन मोर्गन विटैलिटी ब्लास्ट टी20 प्रतियोगिता में मिडिलसेक्स टीम के कप्तान होंगे। मोर्गन इस पद पर डेविड मलान का स्थान लेंगे। मलान के यॉर्कशायर जाने के बाद से यह पद खाली था। मोर्गन ने कहा, "टी20 कप्तान मिलने पर मैं खुश हूं। इस भूमिका का मैंने हमेशा लुत्फ लिया है।"
मिडिलसेक्स ने बीते साल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 2008 में खिताब जीतने के बाद से मिडिलसेक्स टीम दूसरी बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।
मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल अपने घर में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था।
मोर्गन इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 111 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जबकि टी-20 में उन्होंने 43 मैचों में कप्तानी की है। मोर्गन इंग्लैंड के लिेए 16 टेस्ट मैच, 233 वनडे और 86 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में मोर्गन ने 700 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 39.71 की औसत 7348 रन बना चुके हैं जिसमें 46 अर्द्धशतक और 13 शतक भी शामिल है। वहीं टी-20 में मोर्गन ने 29.88 की औसत से 2002 रन बना चुके हैं।
टी-20 में मोर्गन ने 11 अर्द्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 91 रनों की पारी है.
Latest Cricket News