A
Hindi News खेल क्रिकेट माइकल वॉन ने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़

माइकल वॉन ने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़

माइक वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा "इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले कुछ टेस्ट की तुलना में काफी खराब रही है ... इस पिच पर पहली पारी में बड़ा स्एकोर खड़ा किया जा सकता था ... यहां कोई स्पिन नहीं है ... गेंद बल्ले पर आ रही है ... अभी तक बहुत खराब बल्लेबाजी।"

Michael Vaughan slams England batsmen after disappointing performance- India TV Hindi Image Source : BCCI Michael Vaughan slams England batsmen after disappointing performance

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है।

ये भी पढ़ें - VIDEO : वाशिंगटन की 'सुंदर डिलीवरी' पर चकमा खा गए स्टोक्स, तोहफे में दिया विकेट

माइक वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा "इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले कुछ टेस्ट की तुलना में काफी खराब रही है ... इस पिच पर पहली पारी में बड़ा स्एकोर खड़ा किया जा सकता था ... यहां कोई स्पिन नहीं है ... गेंद बल्ले पर आ रही है ... अभी तक बहुत खराब बल्लेबाजी।"

खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 188 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा यह निराशाजनक प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें - जब पंत ने इस इंग्लिश बल्लेबाज को चिढाया तो उसने गंवा दिया अपना विकेट, देखें Video

इंग्लैंड को पहला झटका 10 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने दिया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए डोम सिबली को 2 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इस सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मोहम्मद सिराज ने अंदर आती अपनी शानदार गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। रूट ने पहली पारी में मात्र 5 ही रन बनाए।

ये भी पढ़ें - अपने जाल में रूट को फंसाकर सिराज ने मनाया शानदार अंदाज में जश्न, वायरल हुआ Video

इंग्लैंड की ओर से अभी तक बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 55 रन बनाए हैं, वहीं लॉरेंस ने 46 रन की शानदार पारी खेली है। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

अभी आज के दिन 20 ओवर और फेंके जाने है और इंग्लैंड के पास दो ही विकेट बाकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत आज के दिन बल्लेबाजी करने आ सकता है।

Latest Cricket News