ऑस्ट्रेलिया ने आज पाकिस्तान को एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच में इनिंग और 48 रनों से मात देकर दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इनिंग और 5 रन से पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की इस खराब परफॉर्मेंस से गुस्साए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना काफी मुश्किल है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान की इस हार के बाद बोला है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने का माद्दा सिर्फ टीम इंडिया ही रखती है।
वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी कंडीशन में हराना काफी मुश्किल है, भारत ही एक ऐसी टीम है जो ऐसा कर सकती है।'
उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड तिहरे शतक के दम पर अपनी पहली पारी 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहली इनिंग में पाकिस्तान को 302 और दूसरी इनिंग में 239 रन पर ही ढेर कर दिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला इनिंग और 48 रन से अपने नाम किया।
Latest Cricket News