इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन की सराहना की है। रॉबिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से डेब्यू किया है और उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट झटके थे।
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "अगर ऑन-फील्ड क्रिकेट मायने रखता है तो रॉबिंसन का डेब्यू काफी प्रभावित करने वाला है और इंग्लैंड के लिए लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी।"
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन जब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे ब्रायन लारा, दो दशक बाद भी नहीं टूट पाया है उनका यह रिकॉर्ड
रॉबिंसन हालांकि, पहले टेस्ट में ही विवादों में घिर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए जो नस्लभेदी थे। हालांकि मामला बढ़ता देख रॉबिंसन ने बाद में माफी मांगी थी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 275 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- WTC Final : स्विंग के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर को खेलता देखने के लिए उत्सुक हैं माइक हेसन
इस तरह पहली में मिली 103 रनों की बढ़त के बाद न्यूजीलैंड की अपनी दूसरी 6 विकेट के नुकसान पर 150 से अधिक रन बनाकर अपना शिकंजा कस लिया है।
Latest Cricket News