A
Hindi News खेल क्रिकेट माइकल वॉन ने माना, इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर रूट नहीं बल्कि है ये खिलाड़ी

माइकल वॉन ने माना, इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर रूट नहीं बल्कि है ये खिलाड़ी

माइकल वॉन ने कहा कि रोटेशन नीति के इतर टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की छूट मिलनी चाहिए जैसे की सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ है।

Joe Root and Eoin Morgan- India TV Hindi Image Source : GETTY Joe Root and Eoin Morgan

लंदन| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि रोटेशन नीति के इतर टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की छूट मिलनी चाहिए जैसे की सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ है। वॉन ने ‘टेलीग्राफ’ के अपने कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कमजोर टीम उतरी, जहां जोस बटलर और मोईन अली जैसे खिलाड़ी सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट आये और वे सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे। 

वॉन ने लिखा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि इंग्लैंड क्रिकेट की नेतृत्व शक्ति किसके पास है। यह इयोन मोर्गन के साथ है ना कि जो रूट के पास।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि मोर्गन चयनकर्ताओं और एशले जाइल्स के पास गए और कहा कि वह इस साल टी20 विश्वकप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चाहते हैं, ताकि अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप (टी20) के लिए टीम बना सकें। उनकी इच्छा की पूर्ति हुई।’’ 

भारतीय टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जगह पक्की की। एशेज खिताब जीतने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं रोटेशन नीति को समझता हूं। कोई भी इसके खिलाफ नहीं है कि खिलाड़ियों को जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) से ब्रेक की जरूरत है। खेल के सबसे लंबे प्रारूप के एक प्रशंसक के तौर पर मुझे इस बात की निराशा है कि कि हमारी टीम (टेस्ट) को कमजोर किया गया, जबकि टी20 टीम काफी मजबूत टीम उतार रहे है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप एक कप्तान के तौर पर जब विश्व कप जीतते है जो आपको काफी सुरक्षा मिल जाती है। मैने एशेज जीतने के बाद ऐसा महसूस किया है। क्या आपको लगता है कि एड स्मिथ मोर्गन को मना कर सकते है? बिल्कुल नहीं।’’ 

शोएब अख्तर के मुताबिक ये भारतीय गेंदबाज कर सकता है सबसे तेज 100 विकेट लेने का कमाल

वॉन को मोर्गन के अधिक ताकतवर होने से इंग्लैंड क्रिकेट के नुकसान होने का डर है। उन्होंने कहा, ‘‘एक आदमी को इतनी शक्ति देना खतरनाक है क्योंकि ऐसे में वह इंसान बड़ी तस्वीर को नहीं देखता है। वह अच्छे कप्तान है लेकिन यह गलत है कि उन्हें जो भी चाहिये वह मिल रहा है। इससे यह संदेश जाता है कि उनके लिए सिर्फ उनकी टीम ही प्राथमिकता है और इससे दूसरी चीजों का नुकसान होता है।’’ 

ऋषभ पंत को लेकर यह क्या बोल गए रवि शास्त्री, बल्लेबाजी ही नहीं विकेटकीपिंग पर भी कह दी यह बात

Latest Cricket News