A
Hindi News खेल क्रिकेट माइकल होल्डिंग ने बुमराह को चेताया, 'गेंदबाजी में उनकी ताकत ही है सबसे बड़ी कमजोरी'

माइकल होल्डिंग ने बुमराह को चेताया, 'गेंदबाजी में उनकी ताकत ही है सबसे बड़ी कमजोरी'

वेस्टइंडीज के दिग्गज गेदबाज होल्डिंग ने बुमराह की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि छोटे रनअप से पिच पर गेंद को तेजी से पटकना ही उनका मुख्य हथियार है।

Michael holding and Jjasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY Michael holding and Jjasprit Bumrah

वर्ल्ड क्रिकेट में अपने अजीबों- गरीब गेंदबाजी एक्शन और गति से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले जसप्रीत बुमराह की ताकत को ही वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अब उनके लिए नुकसान बताया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज गेदबाजों मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और एंडी रॉबर्ट्स के साथ गेंदबाजी करने वाले होल्डिंग ने बुमराह की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि छोटे रनअप से पिच पर गेंद को तेजी से पटकना ही उनका मुख्य हथियार है।

‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ कार्यक्रम में 68 साल के होल्डिंग ने कहा, ‘‘ बुमराह पिच पर तेजी से गेंद को पटकते है। छोटे रनअप के साथ यह उन्हें विशेष बनाता है। जिससे बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद को पढ़ना मुश्किल हो जाता है।’’

उन्होंने कहा कि इसके अपने फायदे है लेकिन इसका नुकसान भी है। उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह को लेकर मेरी जो समस्या है मैने उन्हें बता दिया है। मैंने उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड में देखा था। इतने छोटे रनअप और इतनी मेहनत को वह कितने समय तक जारी रख पायेंगे। उनका शरीर भी इंसान का है, वह मशीन नहीं है।’’

ये भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी को 'बूढ़ा' कहने पर उनकी माँ ने फैंस को दिया ये करारा जवाब

गौरतलब है कि बुमराह की यही ताकत उनके लिए कमजोरी भी साबित हो सकती है। क्योंकि हाल ही में बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चार महीने तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने इस साल जनवरी में वापसी की थी। होल्डिंग ने कहा कि बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के खास तेज गेंदबाज है और यह ‘सिर्फ गेंद की गति’ के कारण नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘गति का होना जरूरी है लेकिन यह तभी कारगर है जब इस पर नियंत्रण हो और इन दोनों का नियंत्रण है। शमी बहुत लंबे कद के नहीं है, वह बहुत फुर्तीले भी नहीं है लेकिन तेज गेंद फेंकते है। उसके पास नियंत्रण है और वह गेंद को थोड़ा स्विंग भी करते है।’’

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों श्रीलंका के रसेल से भिड़ बैठे थे सौरव गांगुली, जिससे द्रविड़ को करना पड़ा बीच-बचाव

बता दें कि भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस समय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया के लिए विदेशी सरजमीं पर काफी तहलका मचाया है। जिसके चलते टीम इंडिया की गेंदबाजी को इस समय विश्वस्तर पर काफी सराहा जाता है। शमी भारत के लिए जहां 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20 खेल चुके हैं वहीं बुमराह 14 टेस्ट, 64 वनडे और 50 टी 20 मैच खेल चुके हैं। 

Latest Cricket News