वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट सिस्टम को होल्डिंग ने बताया ‘बेवकूफाना’, जानिए क्या है वजह ?
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट सिस्टम को ‘बेवकूफाना’ करार दिया है।
नई दिल्ली| टेस्ट क्रिकेट में जान डालने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ऐलान किया। जिसमें ये कहा गया कि हर टेस्ट मैच में टीमों को अंक मिलेंगे और अंत में दो टॉप टीमें 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फ़ाइनल लॉर्ड्स मैदान में खेलेंगी। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट सिस्टम को ‘बेवकूफाना’ करार दिया है जहां जब टीमों को लगेगा कि वे अंक तालिका में टॉप दो में जगह नहीं बना पाएंगी तो कुछ टेस्ट मैच महज औपचारिकता के रह जाएंगे।
गौरतलब है कि मौजूदा पॉइंट सिस्टम के अनुसार दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच 60 अंक का होता है। हालांकि पांच मैचों की सीरीज में प्रत्येक टेस्ट में जीत पर 24 ही अंक मिलते हैं। इस तरह सीरीज में मैचों की संख्या चाहे जितनी भी हो कोई टीम अधिकतम 120 अंक ही हासिल कर सकती है।
होल्डिंग ने विजडन क्रिकेट मंथली से राउंड टेबल चर्चा के दौरान कहा, ‘‘यह काम नहीं करेगा। सबसे पहले तो पॉइंट सिस्टम बेवकूफाना है। पांच टेस्ट मैच खेलने पर भी आपको उतने ही अंक नहीं मिल सकते जितने दो टेस्ट खेलने पर मिलते हैं।’’
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने दी सलाह, कोहली और रोहित को धोनी के इस रास्ते पर चलना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘और दूसरी बात, एक चरण के बाद टीमों को पता चल जाएगा कि वे फाइनल में जगह नहीं बनाने वाली और इसलिए बाकी बचे मैच रोमांचक नहीं होने वाले। लोगों को पता होगा कि यह सिर्फ एक अन्य मैच है।’’
इस चर्चा का हिस्सा रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि भविष्य में पॉइंट सिस्टम को बदलना पड़ सकता है। वोक्स ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (इंग्लैंड पिछली सर्दियों में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 0-1 से हार गया) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी लेकिन खिलाड़ी के रूप में इस हार का हम पर अन्य हार से कम असर नहीं पड़ा।’’
ये भी पढ़ें : धोनी के सपोर्ट की वजह से रोहित शर्मा बन पाए इतने बड़े खिलाड़ी - गौतम गंभीर
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भविष्य में इस व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। एकमात्र फाइनल में टॉस और हालात के आधार पर कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। अगर कैलेंडर में अधिक समय मिलता है तो तीन मैचों का फाइनल हो सकता है लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है।’’
( With Agency Input From Bhasa )