A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर को जसप्रीत बुमरा के टैलेंट पर शक, बोले टीम में नहीं बनती उनकी जगह

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर को जसप्रीत बुमरा के टैलेंट पर शक, बोले टीम में नहीं बनती उनकी जगह

उन्होंने कहा, बुमरा विदेशी दौरों पर मेरी पहली पसंद नहीं होगा। मेरी पहली पसंद हमेशा भुवनेश्वर कुमार होगा।’’

जसप्रीत बुमरा- India TV Hindi जसप्रीत बुमरा

जोहानिसबर्ग: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को नयी गेंद से गेंदबाजी करने की जसप्रीत बुमरा की क्षमता पर शक है और उनका कहना है कि उनका गेंदबाजी कौशल इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान अंतिम एकादश में उन्हें पहली पसंद नहीं बनाता। 

होल्डिंग ने कहा,‘‘मुझे पूरा भरोसा नही हैं कि वह नयी गेंद से गेंदबाजी के लिये अच्छा गेंदबाज होगा। वह नयी गेंद से गेंदबाजी करते हुए दायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद दूर रखने में जूझता है। इसलिये वह विदेशी दौरों पर मेरी पहली पसंद नहीं होगा। मेरी पहली पसंद हमेशा भुवनेश्वर कुमार होगा। ’’
 
उन्होंने कहा,‘‘फिर मैं इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बारे में सोचूंगा। जब भारत इंग्लैंड में खेलेगा तो पिचें दक्षिण अफ्रीका से बिलकुल ही अलग होंगी। मैं बुमरा को नहीं खिलाऊंगा क्योंकि वह गेंद को फेंकता है। वहां की पिचों पर ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो गेंद को सतह पर लगाये और इसे थोड़ा मूव भी कराये। ’’ बुमरा ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए तीसरे टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाये। होल्डिंग का कहना है कि भारतीय तेज गेंदबाज पुरानी गेंद से काफी वैराइटी से गेंदबाजी करता है। 

उन्होने कहा,‘‘वह तेजी से गेंद फेंकता है और इसलिये उसे सेंचुरियन में दूसरी पारी में वो दो विकेट मिले और यहां वांडरर्स में पांचव विकेट। जब वह तेज प्रहार करता है तो गेंद ऊपर-नीचे रहती है और इस रफ्तार से बल्लेबाज के पास प्रतिक्रिया के लिये समय नहीं होता।’’ 

Latest Cricket News