A
Hindi News खेल क्रिकेट क्लार्क ने की संन्यास की घोषणा

क्लार्क ने की संन्यास की घोषणा

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वह मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के

क्लार्क ने की संन्यास...- India TV Hindi क्लार्क ने की संन्यास की घोषणा

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वह मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मैच के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कह देंगे। क्लार्क ने मैच से पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

इससे पहले ठीक इसी तरह रिकी पोंटिंग ने भी विश्व कप-2011 के क्वार्टर फाइनल में भारत से मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा की थी और क्लार्क कंगारू टीम के नए कप्तान चुने गए थे।

क्लार्क ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कल आस्ट्रेलिया के लिए मेरा आखिरी एकदिवसीय मैच होगा। आस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं टीम के उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं, जिनके साथ मुझे खेलने का मौका मिला।"

क्लार्क के अनुसार, "यह मेरे लिए सही मौका है। चार साल पहले मैं बेदह भाग्यशाली रहा था जब मुझे टीम की कप्तानी का मौका मिला और इस कारण मुझे इस विश्व कप की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिला।"

फाइनल मुकाबला क्लार्क के करियर का 245वां मैच होगा।

क्लार्क ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का सफर 2003 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू किया था और अब तक 44.42 की औसत से 7907 रन बना चुके हैं। इसमें आठ शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं।

विश्व कप फाइनल के बारे में क्लार्क ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मैच बेहद खास होगा, लेकिन यह मेरे लिहाज से नहीं बल्कि टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। आप भावनाओं के बल पर नहीं बल्कि अच्छा प्रदर्शन कर मैच जीत सकते हैं और रविवार को भी सफलता की यही कुंजी होगी। यह मेरा आखिरी मैच है, इस लिहाज से मैं इसे महत्वपूर्ण नहीं मानता।"

उल्लेखनीय है पिछले साल क्लार्क मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से बेहद प्रभावित रहे थे। क्लार्क ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वह आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में अहम भूमिका निभा सकें।

क्लार्क का एकदिवसीय प्रारूप छोड़ने का फैसला हैरान करने वाला है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने इसके संकेत बिल्कुल नहीं दिए थे। क्लार्क ने सबसे पहले इस बारे में अपने परिवार से बात की और फिर मीडिया में घोषणा करने से कुछ मिनट पूर्व क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड, मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श, कोच डारेन लेहमन और टीम के साथी खिलाड़ियों को बताया।

माना जा रहा है कि 33 वर्षीय क्लार्क के संन्यास लेने के बाद स्टीवन स्मिथ या जॉर्ज बेले को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। क्लार्क के चोटिल होने के कारण बेले ने विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया था।

 

Latest Cricket News