ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास तो मेगन शूट ने कही ये बड़ी बात
महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीतने के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में छह विकेट से मात देने के साथ ही वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में लगातार 22 मैच जीत कर सर्वाधिक लगातार जीत का रिकॉर्ड बना लिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन शूट का मानना है कि ये हमारे लिए एक बहुत ही ख़ास मूमेंट है और मैच के बाद हम इसके बारे में बात करते थक नहीं रहे थे।
गौरतलब है कि महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीतने के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 1997 से 1999 के बीच लगातार 17 वनडे मैच तथा 1999 से 2000 के बीच लगातार 16 मुकाबले जीते थे।
इस तरह इतिहास रचने के बाद मेगन ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से बातचीत में कहा, "ये बहुत ही ख़ास था। हमने इसके बारे में बहुत सारी बातें की और टीम के सॉंग आने का इंतजार कर रही हूँ। इस रिकॉर्ड के बारे में जब हम खेलने के लिए मैदान में उतरे तब नहीं बात की थी और ना ही सोचा था। हाँ ये है कि इस तरह का स्पेशल रिकॉर्ड बनाने के बाद इसके बारे में ढेर सारी चर्चा हुई।"
मेगन ने रिकॉर्ड के बारे में आगे कहा, "हमने ज्यादा देर रात तक बातें नहीं की थी। उन सभी लोगों को देखना जिन्होंने इन 22 मैचों में अपना योगदान दिया काफी शानदार अनुभव था। मैं भी उनके साथ खेलते हुए इस सफर में कुछ मैचों में शामिल थी। इसलिए सफर का हिस्सा बनकर काफी ख़ुशी हो रही है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : मोइन अली की अपील पर सीएसके ने अपनी जर्सी से हटाया इस कंपनी लोगो
वहीं न्यूजीलैंड के साथ जारी सीरीज के बारे में मेगन ने अंत में कहा, "मेरे विचार से आने वाले विश्वकप के लिए टीम को अब यहाँ ( न्यूजीलैंड ) की परिस्थिति से वाकिफ हो जाना चाहिए। इतना ही नहीं एक ब्रांड सेट करना चाहिए कि हम किस तरह से विश्वकप में खेलने जा रहे हैं। मेरी बात करें तो मैं न्यूजीलैंड कई बार आई हूँ तो मैं यहाँ के माहौल से अच्छी तरफ वाकिफ हूँ। ये बिल्कुल ऑस्ट्रेलिया की तरह नहीं है। इस जगह पर विकेट थोडा स्लो, कम बाउंसी, लेकिन थोडा स्विंग ज्यादा होता है। इसलिए तेज गेंदबाज जैसे कि टायला व्लामिनेक और डार्सी ब्राउन जो इस माहौल से वाकिफ नहीं है। अगर उन्हें यहाँ थोड़ी स्विंग और मिलती है तो ये हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा।"
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला कोच मयमॉल रॉकी ने माना, जल्द उज्बेकिस्तान पहुँचने से फुटबॉल टीम को होगा फायदा
बता दें कि पहले वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 7 अप्रैल को बे ओवल, माउंट मंगनुई में खेला जाएगा।