ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मैग लैनिंग का मानना है कि आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप में दुनिया भर में महिला क्रिकेट के भाग्य को बदलने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी से आठ मार्च तक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
लैनिंग ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर इतनी हाइप और चर्चाओं को देखते हुए लगता है कि इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट में जान फूंकने की क्षमता है।
लैनिंग ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह टूर्नामेंट दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिये सही मायने में टर्निंग प्वाइंट हो सकता है। इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं, निश्चित रूप से मैंने अभी तक इतनी चर्चायें नहीं देखीं। इसलिये उम्मीद करते हैं कि यह सभी के लिये तैयार होने का संकेत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से महिला क्रिकेट नयी रफ्तार पकड़ेगा। ’’ टी20 विश्व कप सिडनी में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबले से शुरू होगा और लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आठ मार्च को होने वाले फाइनल में जगह बनाना है।
Latest Cricket News