न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को ब्रैंडन मैक्कुलम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व कीवी कप्तान को खेल के प्रति दृष्टिकोण वास्तव में गिफ्ट के तौर पर मिला था। विलियमसन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव चैट के दौरान ये बात कही। इस दौरान कीवी कप्तान ने मैकुल की खेल विरासत पर भी खुलकर बात की।
विलियमसन ने तमीम से कहा, "कभी-कभी उन्होंने (मैकुलम) ने टेस्ट क्रिकेट को वनडे मैच के रूप में देखा और कभी-कभी वनडे मैच को T20I मैच के रूप में। ब्रेंडन ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और यह हमारे लिए बहुत सफलता लेकर आया। ब्रेंडन को खेल प्रति उनका दृष्टिकोण उपहार में मिला था। इससे वास्तव में टीम को बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली।"
मैक्कुलम न्यूजीलैंड टीम में आक्रामक मानसिकता लेकर आए और साल 2015 में कीवी टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने में उनका शानदार योगदान रहा। पूर्व कीवी कप्तान मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
तमीम के साथ फेसबुक चैट के दौरान विलियमसन ने कहा कि मैकुलम के बिना खेलते हुए क्रिकेट के साथ सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। मैकुलम ने 5 अगस्त, 2019 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद विलियमसन को न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया था।
दायें हाथ के विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम इस साल की शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पर 2-0 से जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। न्यूजीलैंड ने इस साल अपना आखिरी मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था। हालांकि, बाकी दो वनडे मैचों को कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 29 मार्च शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल में केन विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।
Latest Cricket News