A
Hindi News खेल क्रिकेट मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी के घर गूंजी किलकारियां, बेटे का हुआ जन्म

मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी के घर गूंजी किलकारियां, बेटे का हुआ जन्म

मयंती ने पति और बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा "तो इस बार मैं आईपीएल देखने का आनंद लूंगी। ऑल द बेस्ट टू जतिन सप्रू, सुहैल चंडोक, आकाश चोपड़ा, संजना गणेशन, डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, संजोग गुप्ता।"  

Mayanti Langer and Stuart Binny Blessed with Baby Boy- India TV Hindi Image Source : TWITTER/MAYANTILANGER_B Mayanti Langer and Stuart Binny Blessed with Baby Boy

भारत की जानी मानी स्पोर्ट्स एंकर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। मयंती ने अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मां बनने की वजह से मयंती इस साल आईपीएल 2020 में एंकरिंग करती हुई नहीं दिखाई देंगी।

मयंती ने पति और बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा "तो इस बार मैं आईपीएल देखने का आनंद लूंगी। ऑल द बेस्ट टू जतिन सप्रू, सुहैल चंडोक, आकाश चोपड़ा, संजना गणेशन, डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, संजोग गुप्ता।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : रविंद्र जडेजा के पास है इतिहास रचने का बेहतरीन मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

मयंती ने अपनी इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा "तो आप में से कुछ लोग ही पता लगा सके और बाकी अंदाजा लगाते रहे। स्टार स्पोर्ट्स ने मुझे बड़े इवेंट्स में काम करने का मौका दिया। उन्होंने तब मेरा साथ दिया, जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। जब मैं प्रेग्नेंट थी, उन्होंने तमाम एडजेस्टमेंट्स किए जिससे मैं आराम से एंकरिंग करती रहूं, जब तक मैं 20 सप्ताह (करीब पांच महीने) थी। और अगर आईपीएल अपने समय से होता तो ऐसा करती रहती। मैं और स्टुअर्ट करीब छह सप्ताह पहले एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं।"

ये भी पढ़ें - On This Day : युवराज सिंह ने याद किए 13 साल पुराने अपने 6 छक्के तो स्टुर्ट ब्रॉड का फिर से छलका दर्द

आईपीएल 2020 की एंकरिंग टीम में हिस्सा ना लेने के फैसले के बाद स्टार स्पोर्ट ने मयंती लैंगर की जगह ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर नेरोली मीडोस को शामिल किया है।

नेरोली मीडोस फॉक्स स्पोर्ट्स की पूर्व प्रेजेंटर हैं। वे स्पोर्ट्स एंकरिंग में जाना पहचाना नाम हैं। नेरोली मीडोस पिछले करीब 10 सालों से क्रिकेट के अलावा टेनिस, बास्केटबॉल, रग्बी और फुटबॉल जैसे खेलों में एंकरिंग कर चुकी हैं।

Latest Cricket News