A
Hindi News खेल क्रिकेट अभ्यास मैच में फॉर्म में लौटने पर बोले मयंक अग्रवाल, 'सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया'

अभ्यास मैच में फॉर्म में लौटने पर बोले मयंक अग्रवाल, 'सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया'

Mayank Agarwal- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Mayank Agarwal, when he returned to form in the practice match, 'worked on his game for improvement'

हेमिल्टन। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की। उन्होंने कहा है कि वह अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहते हैं। मयंक ने कहा है कि उन्होंने सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया है। मयंक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यहां खेलना काफी अलग है, लेकिन जो कुछ भी हुआ मैं उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहता हूं। हां, मैंने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहता हूं।"

मंयक ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में आई कुछ गड़बड़ियों पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ काम किया है।

उन्होंने कहा, "विक्रम सर और मैंने बैठ कर बात की कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमने उस पर काम भी किया। मैं जब पहली पारी में आउट हो गया तो मैं नेट्स में गया। कई गेंदें खेलीं। मैं इस बात से खुश हूं कि जिस पर मैंने काम किया उसमें मैं काफी सफल रहा।"

Latest Cricket News