नई दिल्ली| भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन ने लोगों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है। मयंक और भारतीय टीम को इस बीमारी के कारण अप्रत्याशित आराम करने का मौका मिला है। पूरे देश में अधिकतर जगह कर्फ्यू जैसी स्थिति है। अभी तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
मयंक ने मंगलवार को एक फोटो ट्वीट की और लिखा, "इस समय यह बात है यह नहीं है कि आप अपने परिवार के साथ कितना समय बिताते हैं, बल्कि यह जरूरी है कि आप यह समय कैसे बिताते हैं। साथ मिलकर कुछ करिए। खाना बनाइए, किताब पढ़िए, वर्कआउट करिए।" मयंक हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से लौटे हैं, जहां भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
Latest Cricket News