A
Hindi News खेल क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 ब्लास्ट के लिए लंकाशर के साथ बढ़ाया अनुबंध

ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 ब्लास्ट के लिए लंकाशर के साथ बढ़ाया अनुबंध

क्लब ने घोषणा की कि 31 साल का यह क्रिकेटर नार्थ ग्रुप के कम से कम पहले आठ मैचों में खेलेगा और फिर राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएगा। 

Glenn Maxwell, Lancashire, Northants Steelbacks, County Championships, Kings XI Punjab, IPL, Big Bas- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर ने 28 मई से यहां शुरू हो रहे टी20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए एक बार फिर अनुबंधित किया है। क्लब ने घोषणा की कि 31 साल का यह क्रिकेटर नार्थ ग्रुप के कम से कम पहले आठ मैचों में खेलेगा और फिर राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएगा। 

टी20 के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक मैक्सवेल लंकाशर लाइटनिंग के पांच घरेलू मैचों में खेलेंगे। टीम अपना पहला घरेलू मैच 29 मई को नार्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ खेलेगी। मैक्सवेल ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के बाद कहा, ‘‘पिछला सत्र मेरे लिए सबसे अच्छे सत्र में से एक रहा और मैं 2020 में एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहद दुर्भाग्यशाली रहे कि नार्थ ग्रुप में दबदबा बनाने के बावजूद क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए (पिछले सत्र में) और मैं ड्रेसिंग रूम में मौजूद प्रतिभा से काफी प्रभावित हूं। मुझे यकीन है कि हम 2019 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे।’’ 

Latest Cricket News