ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से खेले जाने वाले मैच से होगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए खास रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज खास इसलिए रहेगी क्योंकि बॉल टेंपरिंग केस के बाद यह उनकी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है और वह इसे हर हालत में जीतना चाहेगी, वहीं भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अभी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें उनके सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ का नाम नहीं है, लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही मैट रेनशॉ ने तीसरे और चौथे मैच के लिए टीम में शामिल होने की दस्तक दे दी है।
मैट रेनशॉ ने हाल ही में क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में 345 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली है और इसी पारी से उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बता दिया है कि वह टीम में वापसी करने के लिए एकदम तैयार है। रेनशॉ ने अपनी इस दमाकेदार पारी में 273 गेंदों का सामना किया और 38 चौके और 12 छक्के भी लगाए।
टोमबूल से खेलते हुए रेनशॉ ने क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभी तक उन्होंने टोमबूल की ओर से इस सीजन में 203.7 की औसत से 611 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News