A
Hindi News खेल क्रिकेट टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मैट पार्किंसन

टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मैट पार्किंसन

साउथम्पटन के एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।

Matt Parkinson, England cricket, England vs Ireland, ENG vs IRE- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Matt Parkinson

इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ट्रेनिंग के दौरान टखने में लगी चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले लंकाशर के 23 साल के इस गेंदबाज को सोमवार को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी। 

साउथम्पटन के एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्वीट में कहा, ‘‘टखने की चोट के कारण मैट पार्किंसन आयरलैंड के साथ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर हो गए हैं।’’

इंग्लैंड ने अब तक पार्किंसन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ईसीबी ने घोषणा की कि स्पिनर मोईन अली टीम के उप कप्तान होंगे। 

कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन संभालेंगे। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की पुरुष टीम की तीन मैचों की रॉयल लंदन सीरीज के लिए मोईन अली के उप कप्तान होने की पुष्टि हो गई है।’’ 

इंग्लैंड संभावित खिलाड़ियों के बीच टीम बनाकर दो मैचों और फिर इंग्लैंड लायंस तथा आयरलैंड के बीच प्रैक्टिस मैच के बाद सीरीज के लिए टीम घोषित करेगा। 

Latest Cricket News