A
Hindi News खेल क्रिकेट मशरफे मुर्तजा ने बताया कब मिलेगी शाकिब को बांग्लादेश की कप्तानी

मशरफे मुर्तजा ने बताया कब मिलेगी शाकिब को बांग्लादेश की कप्तानी

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब करे भ्रष्ट संपर्कों की रिपोर्ट नहीं करने के कारण आईसीसी ने मंगलवार को दो साल के निलंबित कर दिया था। 

Mashrafe Mortaza told when Shakib will get Bangladesh's captaincy- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mashrafe Mortaza told when Shakib will get Bangladesh's captaincy

ढाका। एकदिवसीय कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने बुधवार को कहा कि उनके साथी शाकिब अल हसन पर आईसीसी का प्रतिबंध लगने के कारण उन्हें भी नींद नहीं आएगी लेकिन विश्वास जताया कि यह स्टार आलराउंडर सफल वापसी करके विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की अगुवाई करेगा। 

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब करे भ्रष्ट संपर्कों की रिपोर्ट नहीं करने के कारण आईसीसी ने मंगलवार को दो साल के निलंबित कर दिया था। इससे वह भारत के आगामी दौरे से भी बाहर हो गये। इस प्रतिबंध में 12 महीने की निलंबित सजा शामिल है जो विश्व संस्था की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करने पर ही प्रभावी होगी।

मुर्तजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बंगाली में लिखा,‘‘निश्चित तौर पर मुझे भी 13 साल से अपने साथी के साथ हाल की घटनाओं के कारण कुछ रातों तक नींद नहीं आएगी। लेकिन यह सोचकर चैन की नींद सो सकता हूं कि वह 2023 विश्व कप में टीम की अगुवाई करेगा क्योंकि उसका नाम शाकिब अल हसन है। ’’

पूर्व कप्तान मुशफिकर रहीम ने भी अपने साथी का पक्ष लिया और कहा कि वह शाकिब के बिना मैदान पर उतरने के बारे में नहीं सोच सकते। 

रहीम ने ट्वीट किया, ‘‘मैं नहीं जानता कि क्या कहना चाहिए। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें उसे बिना खेलना है। लेकिन मैं एक बात मैं अच्छी तरह से जानता हूं आप दमदार वापसी करोगे। हम उस दिन का इंतजार करेंगे शाकिब भाई। हम शाकिब के साथ हैं। ’’

Latest Cricket News