A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट फॉर्म को भारत में भी जारी रखेंगे मार्नस लाबुशेन : मार्क वॉ

टेस्ट फॉर्म को भारत में भी जारी रखेंगे मार्नस लाबुशेन : मार्क वॉ

पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में टेस्ट पदार्पण करने वाले लाबुशैन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने बीते पांच मैचों में 896 रन बनाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।  

marnus labuschagne- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES marnus labuschagne to continue test form in India as well: Mark Waugh 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ अपने देश के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है और भरोसा जताया है कि लाबुशैन भारत में भी टेस्ट फॉर्म को जारी रखेंगे। लाबुशैन हालांकि टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में टेस्ट पदार्पण करने वाले लाबुशैन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने बीते पांच मैचों में 896 रन बनाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने मार्क वॉ के हवाले से लिखा है, "यह टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह अपने टेस्ट फॉर्म को सीमित ओवरों में भी जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए।"

लाबुशैन ने अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेली है। वह भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से वनडे में पदार्पण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "आप सोचिए, फिंच और वार्नर पारी की शुरुआत करें और स्मिथ तीसरे तथा लाबुशैन चौथे नंबर पर आएं। मुझे लगता है कि चार नंबर उनको भाएगा क्योंकि वह स्पिन को भी अच्छा खेल सकते हैं। वह स्वीप शॉट भी अच्छा लगाते हैं।"

54 साल के मार्क वॉ ने माना कि भारतीय स्पिनर लाबुशैन की परीक्षा जरूर लेंगे।

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "निश्चित तौर पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा उनकी परीक्षा जरूर लेंगे। लेकिन टीम चाहती है कि एक इन फॉर्म बल्लेबाज भारत जाए। मुझे लगता है कि वह अच्छा करेंगे।"

Latest Cricket News