A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं लाबुशेन

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं लाबुशेन

लाबुशेन ने कहा है कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है।

Marnus Labuschagne, Sports, cricket, IND vs AUS, India, Australia - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जबकि जो बर्न्स खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं। 

ऐसे में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे। मैं गेंद का सामना करने के लिये तैयार हूं, हालात कुछ भी हों।’’ 

यह भी पढ़ें- 39 साल के हुए टीम इंडिया के युवराज, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके बिना अधूरा है भारतीय क्रिकेट का इतिहास

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा। लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं।’’ 

लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को पारी की शुरूआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा। यह टीम का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर छलका युवराज सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना 'दुख'

उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है। लाबुशेन ने कहा ,‘‘हम बिल्कुल तैयार हैं। हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। हमें पता है कि हमारे सामने कौन है।हमें फोकस बनाये रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है।’’ 

उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है। 

Latest Cricket News