ब्रिस्बेन| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का मानना है कि उनके टीम साथी मार्नस लाबुशेन अब तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए सक्षम हैं। 25 वर्षीय लाबुशैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 14 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों वनडे पिछले सप्ताह ही भारत दौरे पर खेले थे, जिसमें उन्होंने 46 और 54 रन बनाए थे।
स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट ए यू से कहा, "मुझे इसमें कोई कारण नजर नहीं आता है। हमने देखा है कि उन्होंने किस तरह से टेस्ट में और फिर कुछ वनडे मैचों में बल्लेबाजी की है।"
स्मिथ ने कहा कि लाबुशैन अब टी-20 क्रिकेट के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि वे अपने इस फॉर्म को टी-20 में ले जाएं।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "वह विकेटों के बीच भी बहुत तेज हैं। टी-20 क्रिकेट में आपको ऐसे ही तेज खिलाड़ियों की जरूरत है। निश्चित रूप से उनका भविष्य उज्जवल है।"
स्मिथ और लाबुशैन अब बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी सिर्क्स तथा ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगे।
Latest Cricket News