नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मानसी जोशी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आयी है और वह अगले महीने यूएई में खेली जाने वाली महिला टी20 चैलेंजर का हिस्सा नहीं होंगी।
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने शुक्रवार को बताया कि 27 साल की मानसी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में पृथकवास पर है।
वह मुंबई नहीं गयी है जहां टी20 चैलेंजर में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी 13 अक्टूबर को पहुंच गये थे।
ये भी पढ़ें - NZ vs WI : न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने किया टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान, शे होप को नहीं मिली जगह
रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसी की जगह मिताली राज की अगुवाई में वेलोसिटी टीम में 26 साल की तेज गेंदबाज मेघना सिंह को शामिल किया गया है।
मानसी ने 2016 में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए 11 एकदिवसीय और आठ टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को महिला टी20 चैलेंज के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। इन तीन टीमों की अगुवाई हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज करेगी। इस बार का महिला टी20 चैलेंज यूएई में 4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
ये है महिला टी20 चैलेंज का पूरा कार्यक्रम
मैच 1: सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी - 4 नवंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 2: वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र - 5 नवंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 3: ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा - 7 नवंबर, शाम 7:30 बजे
फाइनल: 9 नवंबर, शाम 7:30 बजे
ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, आखिरी मैच में नम हुई आंखे
ये है तीनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की सूची
सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (C), जेमिमाह रोड्रिग्स (V / C), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (WK), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकुरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, अयोध्या खाका, मुस्कान मलिक
ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (C), दीप्ति शर्मा (V / C), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (WK), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोमा खातून नत्थाकं चैथम, डिंड्रा डॉटिन, काशवे गौतम
वेलोसिटी : मिताली राज (C), वेदा कृष्णमूर्ति (V / C), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (WK), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देव्या वैद्य, सुष्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणिणी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल व्यान। लुस, जहाँआरा आलम, एम अनघा
(With Bhasha Inputs)
Latest Cricket News